Hapur News : अमेरिकन किड्स स्कूल में बच्चों के लिए शुरू समर कैंप, मिलेगा आगे बढ़ने का मौका

हापुड़ | 1 साल पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | अमेरिकन किडस स्कूल में बच्चों के लिए शुरू समर कैंप



Hapur News : शुक्रवार को भारत विकास परिषद माधव के ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ अमेरिकन किडस स्कूल में हुआ। शिविर का उद्घाटन जिला कोर्डिनेटर अमित सिंघल ने किया। शिविर के प्रथम दिन लगभग 50 बच्चों को थ्रेड पेटिंग, गिफ्ट पैकिंग, स्केटिंग,नान फ्लेमिंग किंग बनाना सिखाया गया। महिला संयोजिका कीर्ति सिंघल ने बच्चों द्वारा बनाये गए थ्रेड पेटिंग की सराहना की।

“प्रतिभा निखारने में आसानी होती है”
शाखा अध्यक्ष कपिल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा निखारने में आसानी रहती है। संस्था का उद्देश्य कला के माध्यम से बच्चो का विकास करना है। समर कैम्प को संयोजिका शालिनी गुप्ता, नीलम गर्ग, ऊमा गुप्ता, पायल गर्ग, मोनिका गर्ग, नेहा, मुक्ता जिंदल, मीना गोयल, रेनू, श्वेता जिन्दल मौजूद रहे। वहीं शाखा सचिव सुधीर गुप्ता ने सभी प्रतिभागी बच्चों को एक एक चाकलेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

अन्य खबरें