योगी आदित्यनाथ ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार : मुआवजा बढ़ने के बाद ग्रेटर नोएडा वाले बोले- अब रामलला के करेंगे दर्शन

लखनऊ | 21 दिन पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ किसानों से मिलते हुए



Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने भूमि अधिग्रहण के प्रतिकर को ₹3100 प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर ₹4300 प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनका ब्याज भी नियमानुसार भुगतान किया जाएगा और प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन और रोजगार-सेवायोजन के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी।

अब रामलला के दर्शन करेंगे किसान
मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए "जय श्रीराम" का नारा लगाया और उनका आभार व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि अब वे अयोध्याधाम जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों की लंबे समय से चली आ रही फरियाद को पूरा कर दिया और भूमि अधिग्रहण के प्रतिकर को बढ़ाकर उनका जीवन संवारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

दशकों तक अंधकार में डूबा रहा था जेवर
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जेवर के भविष्य को लेकर भी अपनी दृष्टि साझा की। उन्होंने कहा, "जेवर दशकों तक अंधकार में डूबा रहा, लेकिन अब यह क्षेत्र विश्व पटल पर चमकने को तैयार है।" उन्होंने आगे कहा कि अगले 10 वर्षों में जेवर देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। पूरी दुनिया इस क्षेत्र की समृद्धि को देखेगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तारीख घोषित
मुख्यमंत्री ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जिसका शुभारंभ आदरणीय प्रधानमंत्री करेंगे। यह एयरपोर्ट न केवल जेवर के लिए बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और विकास
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए कई प्रमुख मार्गों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल शामिल है। जो एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। जेवर एयरपोर्ट के अंतिम फेज में भूमि प्रदाता किसानों से मुख्यमंत्री ने संवाद किया। उन्होंने कहा कि किसानों का हित सुरक्षित रहेगा और उनकी मेहनत का फल उन्हें मिलेगा। इस घोषणा के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री पर अपना पूरा भरोसा व्यक्त किया और कहा कि उनके लिए "तन-मन और जमीन" सब कुछ अर्पित है।

अन्य खबरें