Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय की सभी शैक्षणिक गतिविधियां 31 मार्च तक बंद कर दी हैं। इस दौरान सभी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं स्थगित रहेंगी। कोरोना से बचाव के लिए एमिटी विश्वविद्यालय ने भी कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। एमिटी विश्वविद्यालय में सभी कक्षाओं को कल शनिवार यानि 14 मार्च से 31 मार्च तक के लिए स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऑनलाइन कक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू की जा सकती हैं।
डीएम ने बताया कि सभी विद्यालय संचालकों को निर्देश दिया गया है कि आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जाए। साथ ही परिषदीय विद्यालयों में 16 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं को अब 23 मार्च से शुरू कराकर 28 मार्च तक संपन्न कराया जाएगा। आठवी से ऊपर तक के सभी स्कूल, कॉलेज व तकनीकी शिक्षण संस्थानों में जो परीक्षाएं चल रही हैं उन्हें रद्द नहीं किया गया है। वह सभी परीक्षाएं तथावत चलती रहेंगी। जिनमें अभी परीक्षाएं शुरू नहीं की गई हैं उनकी परीक्षाओं को अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है।