गौतमबुद्ध नगर में 15 अक्टूबर से नहीं चलेंगे डीजल जनरेटर सेट, केवल सीएनजी-पीएनजी जेनसेट को अनुमति होगी

नोएडा | 4 साल पहले | Harish Rai

Google Image | Only CNG-PNG gensets will be allowed from October, 15



पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 अक्टूबर से जिले में डीजल से चलने वाले सभी जनरेटरों को प्रतिबंधित कर दिया है। ये फैसला बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए लिया है। EPCA के आदेश में सिर्फ सीएनजी ओर पीएनजी से संचालित जनरेटर को ही छूट दी गई है। दूसरी ओर इस फैसले को लेकर नोएडा के व्यापारियों में भारी रोष है।

व्यापारियों का कहना है कि EPCA को इतना बड़ा फैसला लेने से पहले व्यापारियों और नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के साथ मीटिंग करनी चाहिए थी। जिसमें व्यापारी और EPCA मिलकर कोई निर्णय निकालते। इस प्रकरण को लेकर नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मलहन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विरोध जताया है। विपिन मलहन ने कहा है कि डीजल से संचालित जनरेटर को पीएनजी में कन्वर्ट करने में काफी रुपए खर्च होंगे।

नोएडा में ट्रैफिक से सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है। उसे कम किया जाए और रेड लाइट की समयावधि को भी ध्यान में रखते हुए नियंत्रण किया जा सकता है। नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन में सह कोषाध्यक्ष नीरू शर्मा का कहना है कि हमें बिजली की पूरी सुविधा दी जाए। जिससे हम जनरेटर का इस्तेमाल ही ना कर पाएं। सीएनजी पीएनजी के कनेक्शन मुफ्त में दिए जाएं। जिससे हम व्यापारियों को भारी नुकसान ना हो। अगर व्यापारियों को नुकसान होता है तो इसकी भरपाई सरकार करेगा।

अन्य खबरें