Noida COVID-19 Cases : गौतमबुद्ध नगर में 83 नये मामले, एक व्यक्ति की मौत

नोएडा | 4 साल पहले | Harish Rai

Google Image | 83 news Covid-19 cases reported in Gautam Buddh Nagar



जनपद Gautam Buddh Nagar में सोमवार को कोविड-19 के 83 नये मामले सामने आये। वहीं, संक्रमण से जनपद में रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही जनपद में मृतक संख्या बढ़कर 49 हो गई है।

जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 के 83 नये मामले सामने आये। उन्होंने बताया कि संक्रमण की वजह से रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 141 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया कि लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 9792 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताओं से छुट्टी दी जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 11,419 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद में 49 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जो लोग आज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करके उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

दूसरी और पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 4703 नए मामले आए हैं। वहीं,  पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 88 और मरीजों की मौत हो गयी। अब राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 3,58,893 हो चुकी है। दूसरी तरफ हालात की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अगर वायरस पर काबू पाना है तो एक कदम आगे की रणनीति बनानी पड़ेगी।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 के 4,703 नये मामले सामने आये हैं जबकि अब तक 5,135 रोगियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 2,89,594 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है । प्रदेश में 64,164 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश में एक लाख 35 हजार नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अब तक 86 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

अन्य खबरें