गाजियाबाद अस्पताल में जमातियों की बदसलूकी: NSA लगेगा, CM ने मानवता के दुश्मन बताया और कहा छोड़ेंगे नहीं

Tricity Today | Yogi Adityanath



उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में हुई घटना को बेहद गम्भीरता से लिया है। डॉक्टरों और नर्स से अभद्रता करने वालों राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) तक लगाने का आदेश दे दिया है। दरअसल, अस्पताल में भर्ती कराए गए जमाती मरीजों पर गंभीर आरोप हैं। उन पर अस्पताल परिसर में बिना पैंट नग्न घूमने, नर्सों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने, अस्पताल स्टाफ से बीड़ी सिगरेट मांगने के आरोप हैं।

एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने डीएम, एसएसपी और स्थानीय पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी थी। जिसके बाद यूपी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों को आइसोलेशन में रखा गया था। गुरुवार की देर रात इन लोगों के खिलाफ घण्टाघर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। शुक्रवार की सुबह इन सभी को एकेजीआईटी में ट्रांसफर कर दिया गया है।

ग़ाज़ियाबाद की घटना पर यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''ये ना क़ानून को मानेंगे, ना व्यवस्था को मानेंगे, ये मानवता के दुश्मन हैं, जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है, वह जघन्य अपराध है, इन पर रासुका (एनएसए) लगाया जा रहा है, हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं.''

एमएमजी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र सिंह ने कहा, ''हमारे सिस्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने शिकायत की थी। जमात के मरीज हमारे स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। मेरे स्टाफ ने मुझसे दो से तीन बार शिकायत की। उसके बाद मैंने मरीजों को समझाया लेकिन वह नहीं माने। उन लोगों के परिजन आए तो हमारे स्टाफ ने उनसे भी शिकायत की। वह कहने लगे कि कुछ अभी तो नहीं किया, जो इससे भी ज्यादा करना चाहते थे। आखिरकार मेरे स्टाफ ने आकर कहा कि हम इन परिस्थितियों में काम नहीं कर पाएंगे, तब मैंने उनसे लिखित में कंप्लेंट ली और पुलिस को भेजी।''

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, ''वह कमेंट कर रहे थे, टीज कर रहे थे, बीड़ी सिगरेट मांग रहे थे और भद्दे कमेंट कर रहे थे। छेड़ने वाली बात नहीं हुई लेकिन बिना कपड़ों के नाच रहे थे और अस्पताल परिसर में घूम रहे थे। 6 लोगों में से एक कोरोनावायरस पॉजिटिव है, 5 लोगों को अस्पताल से शिफ़्ट कर दिया गया है।"

अन्य खबरें