Ghaziabad: पार्कों और खेल के मैदानों को बन्द करने का आदेश, पार्कों में आने वालों पर कार्रवाई होगी

Tricity Today | City Forest Park, Ghaziabad



गाजियाबाद में लॉक डाउन का सख्ती से पालने करवाने और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए पुलिस कुछ नए कदम उठा रही है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया है कि सभी पार्कों और खेल के मैदान को बंद को तत्काल बन्द कर दिया जाए। जरूरत पड़ने पर वहां ताला लगाने को कहा गया है। 

कोरोना वायरस के कारण जिलेभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन का द्वितीय चरण 3 मई को समाप्त हो जाएगा। इसके बावजूद जगह-जगह नागरिक एकत्र होने से कोरोना के संक्रमण का खतरा कायम है। सुबह-शाम नागरिक अक्सर पार्कों और खेल मैदान में एकत्र हो रहे हैं। इसके मद्देनजर एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। 

थानाध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्र में सभी पार्क और स्पोर्ट्स ग्राउंड बंद करने को कहा गया है। यथासंभव वहां ताला लगाने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा जिस भी सार्वजनिक स्थान पर भीड़ एकत्र होने की संभावना है, वहां सतर्कता बरती जाए।

अन्य खबरें