यूपी में दो आईएएस और 19 पीसीएस अफसरों को सरकार ने फील्ड में उतारा, Full List

Tricity Today | Yogi Adityanath



उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 2 आईएएस अधिकारी और 19 पीसीएस अधिकारियों को तैनाती दी हैं। इन सारे अफसरों को पहली बार फील्ड में तैनाती दी गई है। आईएएस अफसरों को जॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जबकि, पीसीएस अफसरों को डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। यूपी लोक सेवा आयोग से नव चयनित इन अफसरों को तैनाती दी गई है। यह सभी यूपीपीएससी 2017 से चयनित अफसर हैं। 19 उप जिलाधिकारियों को तैनाती दी गई है।

इन आईएएस अफसरों को मिली तैनाती

  • सौरभ गंगवार, सहायक मजिस्ट्रेट, सहायक कलेक्टर आगरा बने
  •  जयेंद्र कुमार, सहायक मजिस्ट्रेट कानपुर बने
  • इन पीसीएस अफसरों को मिली तैनाती
  • अमित शुक्ला, एसडीएम मिर्जापुर बनाए गए
  • अनुपम मिश्रा, एसडीएम सीतापुर बनाए गए
  • मीनाक्षी पांडे, एसडीएम वाराणसी बनाई गईं
  • शत्रुघ्न पाठक, एसडीएम गोंडा बनाए गए
  • निधि रोडवाल, एसडीएम रामपुर बनाई गईं
  • बुशरा बानो, एसडीएम फिरोजाबाद बनाई गईं
  • गोविंद मौर्य, एसडीएम लखनऊ बनाए गए
  • अनुराग प्रसाद, एसडीएम जौनपुर बनाए गए 
  •  दिव्या ओझा, एसडीएम रायबरेली बनाई गईं
  • अनुपम कुमार मिश्रा, एसडीएम बस्ती बनाए गए
  • अंकित शुक्ला, एसडीएम उन्नाव बनाए गए
  • बरखा सिंह, एसडीएम शाहजहांपुर बनाई गईं
  • महिपाल सिंह, एसडीएम बदायूं बनाए गए
  • योगेश कुमार गौड़, एसडीएम पीलीभीत बनाए गए
  • दीपक कुमार पाल, एसडीएम कानपुर बनाए गए
  • रेनू, एसडीएम, लखीमपुर बनाई गईं
  • जगमोहन गुप्ता, एसडीएम मुरादाबाद  बनाए गए
  • अभिनव कनौजिया, एसडीएम बिजनौर बनाए गए
  • कंचन, एसडीएम प्रयागराज बनाई गईं

अन्य खबरें