Noida News : शहर में डिफाल्टर बिल्डर के खिलाफ एक्शन जारी है। नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर बिल्डरों की संपत्ति सील की जा रही हैं। बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-76 स्थित स्काईटेक मेट्रोट सोसाइटी के 27 फ्लैट सील करने का नोटिस जारी किया है। इन फ्लैटों की कीमत कई करोड़ों रुपए हैं। सीईओ ने सख्त हिदायत दी है कि बकायदार बिल्डर को बक्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद बिल्डरों में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि 3 मार्च 2010 को मैसर्स स्काईटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को 20900 वर्ग मीटर का ग्रुप हाउसिंग भूखंड जीएच-1 डी, सेक्टर-76 में आवंटित किया गया था। 30 जुलाई 2010 को भूखंड का पट्टा प्रलेख निष्पादित कराते हुए बिल्डर ने भूखंड पर कब्जा लिया। हालांकि, कब्जा लेने के बावजूद बिल्डर ने देय धनराशि जमा नहीं कराई। वर्तमान में बिल्डर पर 24 करोड़ 1 लाख रुपये बकाया हैं। अमिताभकांत समिति पैकेज के तहत बिल्डर को 6 करोड़ रुपये जमा करने थे, लेकिन उसने केवल 1 करोड़ रुपये ही जमा किए हैं।
बिल्डर ने कोई जवाब दिया नहीं : प्राधिकरण
अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद बिल्डर ने बकाया राशि जमा नहीं की। इस साल 27 मई, 8 जुलाई और 14 अगस्त को भी बिल्डर को नोटिस जारी किए गए और बकाया धनराशि जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन बिल्डर ने कोई जवाब नहीं diy। नोएडा प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाते हुए सोसाइटी में खाली पड़े 27 फ्लैट सील करने का आदेश जारी कर दिया है। इस सप्ताह ही इन फ्लैटों को सील किया जाएगा।