नए साल पर 80 हजार लोग जीआईपी मॉल में पहुंचे : नोएडा पुलिस की मेहनत लाई रंग, शांति में हुआ 2023 का स्वागत

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | जीआईपी मॉल



Noida News : सेक्टर-38ए जीआईपी मॉल में नए साल के पहले दिन रविवार को लोगों की अधिक भीड़ रही। जैसे-जैसे शाम होती गई, मॉल में लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई। मॉल के अधिकांश शोरूम में लोग घूमते-फिरते और खरीदारी करते हुए नजर आए। वहीं, सबसे ज्यादा भीड़ मॉल के फूड कोर्ट में रही। मॉल में चल रहे सिनेमा में सभी सीटें भरी रहीं।

फूड कोर्ट में सबसे ज्यादा भीड़
जीआईपी मॉल के मार्केटिंग हेड समीम अनवर ने बताया कि मॉल में साल के पहले दिन काफी भीड़ रही। लगभग 80 हजार से अधिक लोग मॉल में आए। इससे मॉल शोरूम संचालकों भी काफी खुश रहे। वहीं, मॉल में पहुंचे लोगों का कहना है कि नए साल का पहले दिन परिवार के साथ मनाने के लिए मॉल से अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती है। यहां खरीदारी करने के साथ-साथ मौजमस्ती और खाने-पीने का सामान एक ही जगह मिल जाता है।

शांतिपूर्ण तरीके ने हुआ जश्न
नोएडा पुलिस की मेहनत नए साल पर रंग लाई है। नए साल को लेकर जिले की सड़कों पर 200 जवानों को तैनात किया गया। ड्रोन के माध्यम से भी पूरे शहर की निगरानी की गई। पुलिस ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का जश्न मनाया गया है। जिन लोगों ने शांति भंग करने का प्रयास किया, उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

अन्य खबरें