नोएडा से बड़ी खबर : निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, एक युवक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नोएडा | 3 घंटा पहले | Sachin Ahlawat

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 में सर्फाबाद स्थित एक निर्माणाधीन बैंक्वेट हाल में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में पूरे वैंक्वेट हॉल को काबू में ले लिया। अचानक लगी आग को देख मौके पर हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभागकर्मियों ने लगभग 15 गाडियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान आग की चपेट में आने के कारण वहां काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई। सुबह तक आग बुझाने का काम जारी है। वहीं पुलिस और दमकल टीम मौके पर जांच कर रही है।

दमकल विभाग की 15 गाडियां आग बुझाने में लगी
नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह के अनुसार सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 में सर्फाबाद लोटस ग्रेनेडियर नाम से एक निर्माणाधीन बैंक्वेट हाल है। इसमें बुधवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की 15 गाड़ियों मौके पर पहुंची। पुलिस और दमलक विभागकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। सुबह तक आग बुझाने का काम जारी रहा। इस दौरान पुलिस टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। 

एक युवक की मौत,  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बताया गया है कि इस निर्माणाधीन वैक्वेट हॉल का पूरा स्ट्रक्चर लकड़ी का बना हुआ था। जिसके कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हो रही थी। टीम एक तरफ आग बुझाती तो दूसरी तरफ लग जाती थी। डीसीपी रामबदन सिंह के अनुसार इस आग की चपेट में आने से वहां काम करने वाले एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। मृतक की पहचान परविन्द्र के रूप में हुई है। फिलहाल मौके पर पुलिस टीम के अलावा डीसीपी नोएडा, सीएफओ गौतमबुद्धनगर और अन्य अधिकारीगण मौजूद है। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अन्य खबरें