दिल्ली एनसीआर में शराब तस्करों के खिलाफ होगा एक्शन : नोएडा आबकारी विभाग के इस टोल फ्री नंबर पर दे सकते हैं जानकारी

नोएडा | 5 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : जिले में सबसे ज्यादा दिल्ली एनसीआर के हरियाणा से शराब आती है। इस तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अब नोएडा पुलिस और जिला प्रशासन आम जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग ने टोल फ्री नंबर 14405 और 9454466019 जारी किया है। इन नंबरों पर 24 घंटे जानकारी दी जा सकती है। जानकारी देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।

वाहन को जब्त किया जाएगा
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गैर प्रांत (हरियाणा, दिल्ली या किसी अन्य प्रान्त) की शराब लेकर आना अथवा उसका उपभोग करना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 63 के अन्तर्गत व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा सकता है। धारा-72 के अन्तर्गत अवैध शराब को ले जा रहे व्यक्ति के वाहन को जब्त किया जा सकता है।

इस मोबाइल नंबर भी कॉल करें
सुबोध कुमार ने बताया कि गैर प्रांत की शराब मात्र एक बोतल खुली हुई प्रदेश में लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य में यदि किसी को भी गैर प्रान्त की शराब के संबंध में कोई जानकारी होती है तो आबकारी निरीक्षक क्षे़त्र 1- 9454466423, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2- 9454466424, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3- 9454466425, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4- 9454466426, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5- 9454466427, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6- 9454466428, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7- 9454466429 के मोबाइल नंबर भी कॉल कर सकते हैं।

नए साल के जश्न पर भी अलर्ट
नए साल के जश्न को लेकर भी विभाग अलर्ट हो गया है। यहां बिना अनुमति के कोई भी पार्टी नहीं की जा सकती है। अब गैर प्रांत की शराब को रोकने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा नोएडा से लगे बार्डर पर भी सख्ती की गई है, ताकि अवैध शराब की तस्करी को रोका जा सके।

अन्य खबरें