Noida News : थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित एक पब रेस्टोरेंट में 4 अगस्त को एक महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने मामले की जानकारी साझा की है।
कैसे शुरू हुआ विवाद
रविवार रात को गार्डन गैलेरिया मॉल के एक बार में डांस के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि महिला और उसके परिवार के सदस्यों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की और शारीरिक रूप से अपमानित किया। महिला ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल किया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि युवकों ने उसका "रेट" पूछा और विरोध करने पर उसके परिवार के साथ मारपीट की।
इन 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
मंगलवार को पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सलमान, हमाज, केशव और अनूप नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जीआईपी चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है और उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने इस मामले को तूल दे दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की आलोचना की है। उन्होंने लिखा कि यह वीडियो नोएडा की एक बहू की पुकार है और यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और प्रशासन आर्थिक लक्ष्यों की पूर्ति में व्यस्त हैं, जबकि महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू की
नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि इस प्रकरण में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कोतवाली सेक्टर-39 में मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। मामले की जांच जारी है। पुलिस की कोशिश है कि जल्द ही इस विवाद का समाधान हो और दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके।