Noida News : सेक्टर-73 में एक 27 वर्षीय इंजीनियर युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक मयंक शाहजहांपुर का रहने वाला था। पिछले चार सालों से एक युवती के साथ सहमति संबंध में रह रहा था। युवक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। जिसमें अपनी परेशानियों और मानसिक तनाव का जिक्र किया।
इस वजह से किया सुसाइड
मयंक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके सहमति संबंध में रह रही युवती उसे बार-बार टोकती थी। वह कहती थी कि वह बिना काम किए खाना खाता है। इस प्रकार की टोका-टोकी और नौकरी न मिलने के कारण मयंक मानसिक तनाव से गुजर रहा था। जिससे हारकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का निर्णय लिया।
कुछ समय से बेरोजगार था मयंक
मयंक बीटेक पास था और पिछले कुछ समय से बेरोजगारी की समस्या से परेशान था। पढ़ाई के बाद वह किसी अच्छी नौकरी की तलाश में था, लेकिन सफलता नहीं मिल पाने से वह अवसाद में चला गया। युवती के साथ संबंधों में आई खटास ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी।
युवती के खिलाफ होगी जांच
शुक्रवार शाम करीब 4:17 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। मयंक सेक्टर-73 में शौर्य बैंक्वेट हॉल के पीछे एक मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस को उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने मयंक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस इस मामले में युवती और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।