नोएडा में फर्जी डिलीवरी से सावधान! Amazon के नाम पर नई ठगी, ऐसे बनाया कई लोगों को शिकार 

नोएडा | 3 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | अमेज़न पर डिलीवर किया गया पैकेट और डिलीवरी बॉय की टूटी हुई नंबर प्लेट वाली बाइक



Noida News : नोएडा में ठग बहुत सक्रिय है। समय के साथ-साथ लोगों को बेवकूफ बनाने की नई तरकीब बनाते रहते हैं ऐसे में अब एक नई ठगी की तरकीब ने लोगों को चौंका दिया है। अमेजन के नाम पर चल रही इस धोखाधड़ी में डिलीवरी बॉय ग्राहकों के घर ऐसे पार्सल लेकर पहुंच रहे हैं, जिन्हें उन्होंने कभी ऑर्डर ही नहीं किया। यह मामला नोएडा के सेक्टर-82 स्थित उद्योग विहार (LIG) सोसाइटी में सामने आया है, जहां 30 सितंबर 2024 को एक फ्लैट पर यह घटना घटी।

ऐसे बनाते हैं लोगों को शिकार 
इस धोखाधड़ी का तरीका बड़ा ही चालाक है। डिलीवरी बॉय घर पहुंचकर कहता है कि किसी और ने आपके लिए सामान ऑर्डर किया है, लेकिन यह कैश ऑन डिलीवरी है। अनजान में, लोग सोचते हैं कि शायद किसी परिचित ने उपहार भेजा होगा और पैसे दे देते हैं। लेकिन जब पार्सल खोला जाता है, तो उसमें नगण्य कीमत का सामान निकलता है। सेक्टर-82 स्थित उद्योग विहार सोसाइटी में 30 सितंबर को एक फ्लैट पर यह घटना हुई। इस मामले में, पीड़ित परिवार ने 699 रुपये चुकाए, लेकिन पार्सल में मात्र 50-100 रुपये का सामान निकला। जब उन्होंने अमेजन कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो पता चला कि यह एक धोखाधड़ी का मामला है। इसके बाद, पीड़ितों ने यूपी साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस से करें संपर्क 
यह घटना ऑनलाइन शॉपिंग की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। याद रखें, अगर आपने कुछ ऑर्डर नहीं किया है, तो बिना जांचे-परखे कोई पेमेंट न करें। यह मामला दर्शाता है कि डिजिटल युग में भी सावधानी बरतना कित

अन्य खबरें