मोदी के 8 साल : बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने किया जनसंवाद, जिलाध्यक्ष बोले- हमने शहर को बेहतर बनाया

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | कार्यक्रम का आयोजन



Noida News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा और उसके मंडलों द्वारा पिछड़े वर्ग के साथ संवाद किया गया साथ ही गोष्टी करके उनको सम्मानित भी किया गया।  

नोएडा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में पिछड़ा मोर्चा ने ग्राम हरौला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जिला महामंत्री उमेश त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम जून माह के अंत तक चलेगा जिसमें सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर जाकर सरकार की योजनाओं का पत्रक घर-घर जाकर वितरित करेंगे। जिससे आम जनता को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।

सरकार सबका साथ सबका विकास : जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता सरकार की योजनाओं के बारे में बताया कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर काम कर रही है। सभी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। आज जो भी योजना केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है, उससे जनता को सीधा फायदा हो रहा है। जैसे उज्वला योजना, जनधान योजना, प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल से जल योजना, प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना, एक भारत श्रेस्थ भारत,स्वछ भारत योजना, मुद्रा योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, सोभाग्य योजना आदि चलायी जा रही हैं।

यह लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष उमेश यादव, उपाध्यक्ष महेश अवाना, मंत्री एसपी चमोली, रोहित चौधरी, जयप्रकाश प्रजापति, भगत भाटी, धीर सिंह सेनी, रामकिसन यादव, मनोज प्रधान, कृषण यादव, संदीप अवाना, नीरज चौधरी, हेमंत प्रजापति, सुरेश बंसल, परमिंदर बैरागी, राकेश साहनी, महिपल प्रजापति, नवीन यादव, संदीप यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य खबरें