अच्छी खबर : नोएडा में लगनी शुरू हुई बूस्टर डोज, इस अस्पताल में जाकर लगवाएं टीका

नोएडा | 2 साल पहले | Md Raja

Tricity Today | बूस्टर डोज



Noida : देशभर के सरकारी अस्पतालों में 18 साल से ऊपर उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज शुक्रवार से फ्री लगाया जा रहा है। इस मुहिम के बाद लोगों में खास उत्साह हैं। भारी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर बूस्टर डोज लगवाने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बूस्टर डोज लगाई जा रही है।

नोएडा वासियों में खासा उत्साह
नोएडा जिला अस्पताल में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री बूस्टर डोज लगाई जा रही हैं। 75 दिनों तक चलने वाले बूस्टर डोज अभियान को लेकर नोएडा वासियों में भी खासा उत्साह है। सुबह से ही लोग जिला अस्पताल में बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं बूस्टर डोज लगवाने आए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि फ्री बूस्टर डोज के वजह से कोरोना से लड़ने के लिए क्षमता और बढ़ जाएगी।

व्यवस्थाए पूरी तरह दुरुस्त
जिला अस्पताल के सीएमएस पवन कुमार ने बताया कि अस्पताल में पहले से ही नियमित रूप से वैक्सीनेशन चल रहा था, अब बूस्टर डोज के लिए थोड़ा अलग से तैयारी कर ली गयी है। 150 स्लॉट रजिस्टर है,150 स्लॉट बाकी है। सभी व्यवस्थाए पूरी तरह दुरुस्त है।

अन्य खबरें