Noida News : नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-82 में बने बस टर्मिनल को जल्द ही परिवहन विभाग को सौंपेगा। इस 8 मंजिला बस टर्मिनल का काम पूरा हो चुका है। नए साल से पहले प्राधिकरण द्वारा परिवहन विभाग को बस टर्मिनल सौंप दिया जाएगा। जनवरी से बसों का आगमन टर्मिनल से शुरू हो जाएगा। बस टर्मिनल को कई सुविधाओं के साथ बनाया गया है। बस टर्मिनल से यातायात शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
बस टर्मिनल पर होंगी यह खास सुविधाएं
इस बस टर्मिनल में कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। टर्मिनल में रेस्तरां, ऑफिस और दुकान सहित बाकी सुविधाएं होंगी। प्राधिकरण के द्वारा बस टर्मिनल सौंपने के बाद यहां से अन्य स्थानों से बस शिफ्ट कि जाएंगी। टर्मिनल पर 39 बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बस टर्मिनल पर 26 कारों, 33 ऑटो, 12 टैक्सी और 24 स्टाफ कारों के लिए पार्किंग की सुविधा मिलेगी। बस टर्मिनल पर मरम्मत और धुलाई का इंतजाम भी होगा। भूतल पर बुकिंग सेंटर रिसेप्शन, सिटी बस टर्मिनल का ऑफिस, सार्वजनिक शौचालय, सिक्योरिटी जांच पॉइंट, फूड कोर्ट, एटीएम, रेस्टोरेंट, फायर कंट्रोल रूम और पुलिस पोस्ट होगी। इसके अलावा यहां पर वेटिंग एरिया फर्स्ट एड की व्यवस्था भी होगी।
तीसरी से आठवीं मंजिल पर होंगे ऑफिस
बस टर्मिनल की पहली मंजिल पर 15 दुकाने, बैंक का ऑफिस, दो किचन, एक फूड कोर्ट, एक रेस्तरां और एक लाइब्रेरी का इंतजाम किया गया है। दूसरी मंजिल पर यात्री निवास होगा। इसके अलावा बस टर्मिनल पर साइबर कैफे, 7 सार्वजनिक शौचालय, दो किचन, एक फूड कोर्ट, एक वेटिंग एरिया और यात्री निवास के साथ रेस्ट रूम और शौचालय होंगे। तीसरी से आठवीं मंजिल तक 147411 वर्ग मीटर क्षेत्र में ऑफिस होंगे। हर मंजिल पर करीब 2456 वर्ग मीटर क्षेत्र