छठ पर्व 2021 : नोएडा प्राधिकरण ने इन 12 स्थानों पर बनाए छठ घाट, देखिए पूरी लिस्ट

नोएडा | 3 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | छठ महापर्व 2021



Noida : लोक आस्था का त्यौहार छठ महापर्व 2021 का पहला आरंभ हो चुका है। शहर में जगह-जगह छठ व्रतियों के लिए घाट की तैयारी जोर शोर से चल रही है। महापर्व छठ पूजा के लिए प्राधिकरण द्वारा अस्थायी पूजा स्थल बनवाया जा रहा है। शहर में पिछली बार की तरह इस बार भी विभिन्न सेक्टर और सोसायटियों के पार्कों और स्विमिंग पूल में अस्थायी घाट का निर्माण की शुरुआत हो चुकी है। 

 इन जगहों पर होगी घाट की व्यवस्था
नोएडा प्राधिकरण इस बार सेक्टर 25 स्पाइस मॉल के पास छठ घाट का निर्माण करवाने जा रही है। प्राधिकरण द्वारा काशीराम कॉलोनी, सेक्टर 45 में छठ पर्व के अवसर पर घाट की व्यवस्था की गई है। सेक्टर 63ए में भी घाट बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। कई सालों से सेक्टर 71 में होने छठ महापर्व का त्यौहार इस बार सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप के पीछे पार्क में होगा। 

शहर के हर क्षेत्र में नोएडा प्राधिकरण छठ व्रतियों के लिए घाट की व्यवस्था कर रही है। सेक्टर 74, 77,116 व 117 क्रॉसिंग में बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए घाट बनवाया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी सेक्टर 120 प्रतीक लोरियल ग्रुप हाउसिंग के पीछे ग्राउंड में साफ सफाई का कार्य प्राधिकरण द्वारा शुरू कर दिया गया है। महापर्व से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए सेक्टर 110, 129 में घाट का इंतजाम प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा। 

छठ पूजा का पहला दिन
चार दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार की शुरुआत नहाय खाय से प्रारंभ होता है। इस दिन छठ व्रती स्नान कर नए वस्त्र धारण कर पूजा करते हैं। व्रती चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल को प्रसाद के तौर बनाकर ग्रहण करते हैं । छठ व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद परिवार के सभी सदस्य भोजन के रूप में प्रसाद ग्रहण करते हैं।

छठ पूजा का दूसरा दिन
छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना होता है। इसमें छठ व्रती देर शाम को लकड़ी के चूल्हे पर गुड़ का खीर बनाकर उसे प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं। जिसके बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो जाता है।

छठ पूजा का तीसरा दिन
तीसरे दिन व्रती निर्जला उपवास के साथ शाम के समय नए वस्त्र धारण कर घाट पर जाकर पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देते हैं। इस बार डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की तारीख 10 नवंबर है।

छठ पूजा का चौथा दिन
छठ पूजा के चौथे दिन पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है। अर्घ्य देन बाद छठ व्रती घाट पर एक दूसरे को प्रसाद देते हैं। 36 घंटे का व्रत सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण करके तोड़ा जाता है। इस पर्व की खास बात यह है कि छठ व्रती पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूरज को और अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देते हैं।

अन्य खबरें