नोएडा की समस्या : पार्क का टेंडर नहीं होने से निवासी परेशान, बोले- सूख रहे पेड़...मुरझा रही घास

नोएडा | 18 दिन पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | Symbolic



Noida News : सेक्टर-51 में पार्कों की स्थिति चिंताजनक हो गई है। पिछले चार महीनों से टेंडर न होने के कारण पार्क पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं, जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार ने नोएडा प्राधिकरण सीईओ को भेजे गए पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं।

हॉर्टिकल्चर विभाग की लापरवाही : आरडब्ल्यूए
आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि हॉर्टिकल्चर विभाग की लापरवाही के कारण पार्कों में गंदगी का अंबार लग गया है। पेड़ सूख चुके हैं, घास मुरझा गई है और डस्टबिन पूरी तरह से भरे हुए हैं। निवासियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार शिकायतें भेजी जा रही हैं, लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने इन पर ध्यान देने से साफ इनकार कर दिया है।

पार्कों की सफाई की हो : महासचिव
महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि कि नोएडा प्राधिकरण को म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की भूमिका निभाते हुए शहर और पार्कों को स्वच्छ और हरा-भरा रखना चाहिए। वर्तमान स्थिति न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि ग्रीन नोएडा और स्वच्छ नोएडा के स्लोगन पर भी सवाल खड़े कर रही है। आरडब्ल्यूए ने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उनकी मांग है कि पार्कों की सफाई की जाए, पेड़-पौधों की सिंचाई की जाए और मौसम के अनुसार फूल लगाए जाएं।

अन्य खबरें