Tricity Today | नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ गड्ढा
NOIDA NEWS : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर इस समय भीषण जाम लगा हुआ है। दरअसल, बारिश के कारण एक्सप्रेसवे पर गड्ढा हो गया है। जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए है। गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने ट्वीट करते हुए अलर्ट जारी है।
सेक्टर-150 के सामने मार्ग में गड्ढा
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-150 के सामने मार्ग में गड्ढा हो गया है। जिसकी कारण यातायात काफी धीमी गति से चल रहा है। मौके पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद है, जो यातायात सामान्य बनाने में लगे है।
कल से हो रही बारिश
दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में रविवार की दोपहर से ही बारिश हो रही है। बारिश के कारण काफी स्थानों पर जलभराव हो गया है। नोएडा में बारिश के कारण एक मकान भी रविवार को गिर गया था। जिसके नीचे एक महिला और एक बच्चा दब गया था। बारिश के चलते ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सेक्टर-150 के सामने मार्ग में गड्ढा हो गया है।
मौके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गड्ढा होने के कारण जाम लगा हुआ है। बीच एक्सप्रेसवे पर मिट्टी पड़ी हुई है। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए है। यातायात काफी धीमी गति से चल रहा है। मौके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद है।