Noida News : फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर लोगों से उगाही करने वाला विकलांग अरेस्ट, वर्दी बनाने वाला दर्जी भी पकड़ा

नोएडा | 10 महीना पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर लोगों से उगाही करने वाला विकलांग अरेस्ट



Noida News : पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ने वाले एक विकलांग व्यक्ति को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी वर्दी बनाकर देने वाले ट्रेलर को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इंद्रजीत ने बताया कि उसको उत्तर प्रदेश की वर्दी पहनने का शौक बचपन से था। 

इंद्रजीत के रूप में हुई व्यक्ति की पहचान
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पुलिस की वर्दी पहनकर बॉटनिकल गार्डन के पास से घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति की पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है। 

ट्रेलर धर्मपाल भी गिरफ्तार
आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि वह पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की वर्दी धारण कर लोगों से अवैध उगाही करता है। वह विकलांग व्यक्ति है और पड़ोसी जिले गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस की वर्दी बना कर देने वाले ट्रेलर धर्मपाल को भी गिरफ्तार किया गया है।

अन्य खबरें