Noida News : नोएडा में नवप्रवेशित छात्रों के लिए "सत्रारंभ कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राजीव कुमार गुप्ता ने की। इस अवसर पर मां शारदे के चरणों में वंदन और पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं नेहा दुबे और गीतांजलि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिसने माहौल में आध्यात्मिकता का संचार किया।
अनुशासित रहने की दी सीख
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनीष वर्मा, जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें आत्मविश्वास और धैर्य के साथ अपनी क्षमताओं को पहचानने और विकसित करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि मनीष वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मठता, ईमानदारी और संकल्प शक्ति के साथ जीवन के पथ पर आगे बढ़ना आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अनुशासित रहकर ऊंचे सपने देखें और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करें।
पीपीटी के माध्यम से छात्रों को विभिन्न समितियों से कराया अवगत
इस अवसर पर डॉ. मंजू शुक्ला ने एक पीपीटी के माध्यम से छात्रों को महाविद्यालय परिवार और विभिन्न समितियों से परिचित कराया। छात्र पवन (एम.ए.) और सान्या वाधवा (एम.एससी.) ने अपने महाविद्यालय अनुभव साझा किए, जो नए छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहे। इसके अलावा, छात्र अमन सिंह राणा (बी.ए. III) ने नृत्य की एक सुंदर प्रस्तुति भी दी, जिसने सभी उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।