नोएडा से अच्छी खबर : सौर ऊर्जा अपनाने पर जोर, निवासियों को मिलेगी भारी सब्सिडी

नोएडा | 13 दिन पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | बैठक



Noida News : सेक्टर-51 निवासियों को सौर ऊर्जा के फायदों से अवगत कराने के लिए आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विशेषज्ञों ने निवासियों को घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया।

सोलर पैनल का फायदा 
विशेषज्ञों ने बताया कि सोलर पैनल से घरों में हर दिन 20 यूनिट बिजली का उत्पादन 30 साल तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक किलोवाट के सोलर पैनल पर केंद्र सरकार 30 हजार रुपए और राज्य सरकार 15,000 रुपए की सब्सिडी दे रही है। इस तरह 75% सब्सिडी मिलने से पैनल की लागत सिर्फ 15,000 रुपए आती है। इसी तरह दो किलोवाट पैनल पर मिलने वाली कुल 90 हज़ार रुपए की सब्सिडी से इसकी लागत 30 हजार रुपए आएगी। तीन किलोवाट पैनल पर मिलने वाली 1.08 लाख रुपए की सब्सिडी से इसकी लागत 72,000 रुपए आएगी।

बिजली की समस्या होगी कम 
विशेषज्ञों ने निवासियों से सरकार की 'सूर्य हर घर बिजली' योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कहावत बदल गई है, अब बिजली बचाने के साथ-साथ बना भी सकते हैं। आरडब्ल्यूए प्रमुख ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही सेक्टर-51 की छतें सौर पैनलों से लहलहाती नजर आएंगी, जिससे बिजली की समस्या में कमी आएगी।

अन्य खबरें