कोरोना वायरस टीकाकरण : तैयार है गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन, डीएम खुद संभाल रहें हैं जिम्मेदारी

नोएडा | 3 साल पहले | Harish Rai

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास एल वाई ने कोरोना वायरस टीकाकरण रूम का निरक्षण किया



गौतमबुद्ध नगर में 16 जनवरी से कोरोना वायरस का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने सभी संबंधित विभागों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। गुरुवार को जिले में कोरोना वैक्सीन की 25 हजार डोज की पहली खेप पहुंच गई है। जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर खुद स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कोल्ड स्टोर चेन का निरीक्षण किया। साथ ही कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज से संबंधित खास निर्देश दिए। बताते चलें कि जिले में टीकाकरण को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए पहले ही दो बार ड्राई रन किया जा चुका है। पूर्वाभ्यास के दौरान मिली खामियों को दूर कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ वैक्सीनेशन के शुरू होने का इंतजार कर रहा है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं और संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। वह अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रहे हैं और जरूरत के मुताबिक अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।

आज 25 हजार कोविड-19 वैक्सीन की डोज मिली हैं
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में 16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। इसके लिए आज जिला प्रशासन को 25 हजार कोविड-19 वैक्सीन की डोज मिल गई हैं। वैक्सीन के भंडारण के लिए 14 कोल्ड चेन केंद्रों की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में जिले के आठ अस्पतालों में सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स का टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए इन 8 अस्पतालों में बूथ बनाया गया है। पहले दिन इन आठ केंद्रों के बूथों पर 800 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वारियर्स का टीकाकरण किया जाएगा।

3 दिन में 75 बूथ पर 5,713 वॉरियर्स का टीकाकरण
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भी टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है। जिले में पहले चरण में 3 दिन में 75 बूथ पर करीब 5,713 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स का टीकाकरण किया जाएगा। जिन अस्पतालों को टीकाकरण के लिए चुना गया है, उनमें जिम्स (राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान), चाइल्ड पीजीआई, फोर्टिस हॉस्पिटल, यथार्थ हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल नोएडा, कैलाश हॉस्पिटल नोएडा, शारदा हॉस्पिटल और जेपी हॉस्पिटल नोएडा शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर वेब बूथ बनाए गए हैं। वेब बूथ के जरिए वैक्सीनेशन की वीडियो कांफ्रेंसिंग की जाएगी।

30 अस्पतालों और सीएची-पीएचसी पर 75 केंद्र बने
टीकाकरण और इससे जुड़ी शंकाओं पर सीएमओ डॉ दीपक ओहरी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 16 जनवरी को 800 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। सहूलियत के लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है। इस महीने 18 जनवरी से सभी 75 बूथों पर 22,600 कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। इन सभी की जानकारी कोविन ऐप पर डाल दी गई है। इनके टीकाकरण के लिए 30 अस्पतालों और सीएची-पीएचसी पर 75 केंद्र बनाए गए हैं। 

केंद्रों में 17 प्राइवेट और 13 सरकारी हॉस्पिटल शामिल
जिले में कुल केंद्रों में 17 प्राइवेट और 13 सरकारी हॉस्पिटल शामिल हैं। 18 जनवरी को हर बूथ पर 100 कर्मचारियों के टीकाकरण की योजना बनाई गई है। इसके बाद 22 और 25 जनवरी को टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।दूसरे चरण में टीकाकरण के लिए बूथों की संख्या दोगुनी (150) कर दी जाएगी। जिन स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है, उनकी जानवारी कोविन ऐप पर अपडेट कर दी गई है। वैक्सीन स्टोरेज के लिए 14 कोल्डचेन बनाई गई हैं। फिलहाल जिले में 7 लाख वैक्सीन स्टोर किया जा सकता है। 

दूसरे चरण में बूथ की संख्या बढ़ाई जाएगी
दूसरे चरण में टीकाकरण की गति को रफ्तार दिया जाएगा। जिले में पहले चरण में 24,500 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाना है। जबकि, दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारी से पीड़ित हर उम्र के नागरिक का टीकाकरण होगा। इसलिए बूथ की संख्या 75 से बढ़ाकर 150 कर दी जाएगी। बूथ की संख्या बढ़ाने से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा सकेगा। प्रशासन ने इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। अब सिर्फ उन्हें निर्धारित तिथियों पर मूर्त रूप देना है।

अन्य खबरें