नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद : घर में घुसकर विधवा महिला का सिर फोड़ा, फेस-2 थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप

नोएडा | 5 महीना पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | पीड़ित विधवा महिला



Noida News : शहर के सेक्टर-93 में स्थित गेझा गांव में रहने वाली एक विधवा महिला के साथ गांव के ही कुछ दबंगों ने मारपीट की। इस मामले को करीब 8 दिन हो गए हैं। पीड़िता दर दर की ठोकरें खा रही है, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने का नाम नहीं ले रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने साफ तौर पर मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर उन्होंने फेस-2 थाना प्रभारी से मुलाकात की थी, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया। पीड़ित का कहना है कि क्या हाइटेक सिटी में महिलाओं को इंसाफ नहीं दिया जाता? पीड़ित परिवार ने फेस-2 थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

कब और कैसे दिया घटना को अंजाम
पीड़ित महिला के बेटे ने बताया कि बीते 2 अगस्त को उनकी माता कविता त्यागी अपने घर में कपड़े धो रही थी। तभी गांव में रहने वाले विशाल त्यागी उर्फ अक्की और बबलू त्यागी उनके घर में आ गए। उन्होंने मारपीट करते हुए उनकी माता का सिर फोड़ दिया। जब मौके पर भीड़ पहुंची तो बदमाश मौके से भाग गए और धमकी देकर गए कि हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। 

थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
पीड़ित ने बताया कि 2 तारीख को ही उनकी माता कविता त्यागी ने मेडिकल करवाया। उसके बाद पुलिस के पास पहुंची। पुलिस से शिकायत की बात कही, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। वह पिछले कई दिनों से इधर-उधर भाग रहे हैं और अब साफतौर पर मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया है। यह भी आरोप है कि दबंगों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस मामले में पुलिस से संपर्क किया गया, लेकिन पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया है।

अन्य खबरें