नोएडा में भारत सरकार की गाड़ी बनी टैक्सी : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नोएडा | 3 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | वायरल वीडियो



Noida News : नोएडा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें भारत सरकार के नाम वाली एक जीप को टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। यह वीडियो एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 
दस सेकेंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, जो गाड़ी का ड्राइवर है, लोगों को जीप में बिठा रहा है। गाड़ी पर स्पष्ट रूप से "भारत सरकार" लिखा हुआ है, जो इसे एक सरकारी वाहन दर्शाता है। ऐसा लग रहा है कि यह एक सवारी ढ़ोने वाली गाड़ी है। 

इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं
  1. क्या यह वाकई में एक सरकारी वाहन है?
  2. यदि हां, तो इसका दुरुपयोग कौन कर रहा है?
  3. संबंधित अधिकारी इस मामले पर क्या कार्रवाई करेंगे?

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं 
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है "नोएडा का जलवा ही अलग है, यह नहीं देखा तो क्या देखा! भारत सरकार की लिखी गाड़ी पर, ढोई जा रही सवारी। सवारी को भी सरकारी ठाठ-बाट का मिल रहा आनंद। कार में चलने वाले अफसर बाबू लापता।ड्राइवर दबाकर ढो रहा सवारी, एक्सप्रेसवे की यह अनोखी तस्वीर।"

अन्य खबरें