Noida News : शहर में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी दोस्त की पत्नी के साथ मारपीट, दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके दोस्त सौरव यादव ने उसकी पत्नी के साथ पहले रेप किया, फिर अश्लील वीडियो बनाएं विरोध करने पर मारपीट भी की है। वहीं इस विषय में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी और वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी गई है। पीड़िता ने हिम्मत करके अपने पति को आरोपी की इस हरकत के बारे में बताया जिसके बाद पति ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने आरोपी को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना सूत्याना कट पर सड़क किनारे से गिरफ्तार किया है।
आरोपी को किया गिरफ्तार
ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने बताया कि इसकी शिकायत पीड़िता के पति ने 9 जून को की थी। जिसके बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी सौरव यादव को सुत्याना कट पर सड़क किनारे से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। आरोपी मूलरूप से गाजीपुर का रहने वाला है। फिलहाल वह कुलेसरा गांव के संजय विहार में रह रहा था।