ग्रेटर नोएडा पुलिस का खुलासा : हत्यारोपी को मुठभेड़ में दबोचा, अवैध संबंधों के शक में की थी युवक की चाकू से गोंदकर हत्या

नोएडा | 5 दिन पहले | Sachin Ahlawat

ट्राई सिटी | पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी 



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना पुलिस ने तीन दिन पहले दादरी रोड कुलेसरा के पास हुई सुखराम की हत्या की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस का दावा है कि एक आरोपी ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में अपने दोस्त को हत्या की सुपारी देकर युवक की हत्या की थी। हत्या की सुपारी देने वाला मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशादेही पर एक अवैध तमंचा, कारतूस और आलाकत्ल चाकू बरामद किया है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई आरोपियों की पहचान
सेन्ट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के बीती 8 दिसबंबर को एस्क्लेपियस अस्पताल दादरी रोड कुलेसरा के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने कुलेसरा, गौतमबुद्धनगर निवासी सुखराम पुत्र गुरूदयाल की चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। मृतक मूलरूप से नगला राजन, थाना छिबरामऊ, कन्नौज का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने में जुट गई थी। जांच कर रही पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से घटना में आरोपी राजेश उर्फ मुकेश निवासी ग्राम सुरजावली, थाना अरनिया, जिला बुलन्दशहर और दूसरे आरोपी ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू पुत्र दरबारी लाल निवासी केशरी थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद वर्तमान पता हल्दौनी, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर का नाम सामने आया था। 

एक आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
डीसीपी के अनुसार, जिसके बाद पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सोमवार रात इकोटेक-3 थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक आरोपी ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू को डम्पिंग ग्राउण्ड लखनावली रोड गौतमबुद्धनगर के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया आरोपी ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू के कब्जे से मौके से एक अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस और आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। घायल को उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस हत्या के दूसरे आरोपी राजेश की तलाश में जुटी हुई है।

हत्या के बदले एक लाख रुपये देने का किया था वादा
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह दूसरे आरोपी राजेश उर्फ मुकेश को वर्ष 2012 से जानता है। बताया कि उसके दोस्त राजेश उर्फ मुकेश को अपनी पत्नी सुनीता के सम्बन्ध मृतक सुखराम से होने का शक था। दो-तीन महीने पहले उसकी मुलाकात राजेश उर्फ मुकेश से हुई, तो उसने मुझे सुखराम को रास्ते से हटाने के लिए कहा था। उसकी हत्या के बाद मुझे एक लाख रूपये देने का वादा किया था। लालच में आकर मैंने योजना के अनुसार अपने दोस्त राजेश उर्फ मुकेश के साथ मिलकर सुखराम की हत्या चाकू से गोदकर हत्या कर दी और हम दोनों वहां से भाग गये थे।

अन्य खबरें