नोएडा के दवा बैंक में हेल्थ कैंप : डॉक्टरों ने जांची मरीजों की सेहत, 79 लोगों कहा शुक्रिया

नोएडा | 1 साल पहले | Sonia Khanna

Tricity Today | कार्यक्रम का आयोजन



Noida News : कायस्थ सभा और नोएडा लोकमंच की ओर से सेक्टर 12 स्थित नोएडा दवा बैंक में विशाल चिकित्सा तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 79 मरीजों ने अपनी जांच करवाई। इसमें फिजिशियन, महिला रोग, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट तथा खून आदि की जांच के लिए भी टीम मौजूद थी। नोएडा दवा बैंक के फिजिशियन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, होम्योपैथ डॉ. वर्षा दीक्षित ने भी मरीजों की जांच की।

गरीबों को मिलती है मुफ्त दवा
चिकित्सकों द्वारा बताई गई सभी दवाइयां दवा बैंक से निशुल्क वितरित की गईं। दवा बैंक नोएडा निवासियों के लिए निशुल्क दवा का एक केंद्र बन चुका है, जहां पूरे शहर से लोग अपने घर में बची हुई दवाइयां देते हैं। जो दवाई खरीदने में असमर्थ होते हैं, उनको दवा मुफ्त में दी जाती है।

ये लोग रहे मौजूद
शिविर में महेश सक्सेना, लीका सक्सेना, इंदिरा चौधरी, मनीषा, विभा बंसल, मुकुल बाजपेई, विक्रम श्रीवास्तव, एससी श्रीवास्तव, अवधेश सक्सेना, आरएन श्रीवास्तव और अशोक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद थे।

अन्य खबरें