Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने "नोएडा आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर-27 के निवासियों से बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सेक्टर की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान निकालना था। प्राधिकरण के कई वरिष्ठ अधिकारी और सेक्टर-27 के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए।
निवासियों ने 22 रखीं मांगें
बैठक में निवासियों ने कुल 22 मांगें रखीं, जिनमें सिविल, उद्यान, जल एवं सीवर, जन स्वास्थ्य और विद्युत से संबंधित समस्याएं शामिल थीं। सबसे अधिक 10 मांगें सिविल विभाग से संबंधित थीं। निवासियों ने टूटी हुई नालियों की मरम्मत, अवैध अतिक्रमण हटाने, मुख्य नाले की सफाई और सड़कों की मरम्मत जैसी समस्याओं को उठाया।
ग्रीन बेल्ट के रखरखाव की मांग
उद्यान विभाग से संबंधित पांच मांगों में ऊंचे पेड़ों की छंटाई, पार्कों के गेट और ग्रिल की मरम्मत और ग्रीन बेल्ट के रखरखाव की मांग शामिल थी। जल और सीवर विभाग से तीन मांगें की गईं, जिनमें पुरानी सीवर लाइनों को बदलना और समय पर सफाई करना प्रमुख थे। जन स्वास्थ्य विभाग से आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या का समाधान मांगा गया। विद्युत विभाग से क्लब-27 में लाइटों के रखरखाव और खराब लिफ्ट की मरम्मत की मांग की गई।
जल्द निपटारा किया जाएगा : अफसर
प्राधिकरण के अधिकारियों ने सभी मांगों को गंभीरता से लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि रखरखाव के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। नई मांगों के लिए संबंधित विभागों को तीन सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। अधिकारियों ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा।