Noida News : जैन समुदाय ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले- अनंत चतुर्दशी पर बंद रहें मांस की दुकानें

नोएडा | 2 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | जैन समुदाय ने डीएम को सौंपा ज्ञापन



Noida News : विश्व जैन संगठन की नोएडा इकाई ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने आगामी जैन त्योहार "अनंत चतुर्दशी" के अवसर पर सभी बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद रखने की मांग की है।

10 दिन तक चलेगा पर पर्व
संगठन के अध्यक्ष केके जैन ने बताया कि जैन धर्म अहिंसा के सिद्धांत पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हमारा मूल मंत्र है जियो और जीने दो। उन्होंने यह भी बताया कि 8 से 17 सितंबर तक चलने वाले दस लक्षण पर्व के दौरान जैन समुदाय के लोग विभिन्न धार्मिक गतिविधियों जैसे तपस्या, उपवास, और प्रार्थना में संलग्न रहते हैं।

डीएम ने दिया आश्वासन 
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे अनंत चतुर्दशी के दिन जिले में सभी बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करने का वादा किया। इस अवसर पर संगठन के महासचिव दिनेश जैन, पंकज जैन, दीपक जैन, प्रदीप जैन और हरीश जैन सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

अन्य खबरें