नोएडा में शराबियों के लिए बुरी खबर : हरियाणा विधानसभा चुनाव तक कहीं नहीं मिलेगी शराब, जाम छलकाना है तो आज ही खरीद लें

नोएडा | 3 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शराबियों के लिए बुरी खबर है। गौतमबुद्ध नगर में अक्टूबर माह के दौरान शराब की दुकानों के लिए विशेष आदेश जारी किए गए हैं। 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी की जयंती पर सभी शराब और मादक पदार्थ की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा, यूपी की हरियाणा सीमा से लगते छह जिलों गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, अलीगढ़ और मथुरा में शराब की दुकानें दो दिन और बंद रहने की संभावना है। 

होटल-रेस्तरां में भी पाबंदी 
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 5 अक्टूबर को मतदान और 8 अक्टूबर को मतगणना होनी है, इसलिए इन सीमाई जिलों में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है।सिर्फ शराब की बिक्री ही नहीं, बल्कि होटल-रेस्तरां में भी इसे परोसे जाने पर पाबंदी होगी। आबकारी विभाग के निरीक्षक इस दिशा में सख्त कार्रवाई करेंगे और यदि निरीक्षण में कोई दुकान खुली पाई गई, तो कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव का असर दिखेगा 
गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा और इस दिन शराब की दुकानों का लाइसेंस ड्राई डे के रूप में मान्यता प्राप्त करेगा। इसके साथ ही, हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते हरियाणा बॉर्डर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सभी शराब ठेके भी बंद रहेंगे। यदि इन तिथियों पर दुकानें खुली पाई जाती हैं, तो संबंधित दुकान पर जुर्माना लगाया जा सकता है और लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।

अन्य खबरें