25 हजार घर खरीदारों के लिए NCLAT का बड़ा फैसला : नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, बैंगलोर में फंसे सुपरटेक के 18 प्रोजेक्ट्स को NBCC कराएगा पूरा 

नोएडा | 3 दिन पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : NCLAT ने 25 हजार घर खरीदारों के हित में बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रीय कंपनी अधिनियम अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है जिसने हजारों निराश घर खरीदारों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) को सुपरटेक की 18 अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने का जिम्मा दिया गया है। यह निर्णय विशेष रूप से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ और बंगलौर में स्थित परियोजनाओं के लिए लागू होगा, जहां लगभग 25 हजार से अधिक खरीदार अपने सपनों के घर के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। देहरादून की दून स्क्वायर परियोजना को इस निर्णय से बाहर रखा गया है।

NCLAT का महत्वपूर्ण फैसला 
सुपरटेक के लंबे समय से अटके हुए प्रोजेक्ट्स में फंसे हुए करोड़ों रुपये के निवेशक अब सांस ले सकते हैं। NCLAT के इस महत्वपूर्ण फैसले ने न केवल घर खरीदारों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता और विश्वास को भी बढ़ावा दिया है।

घर खरीदारों के हितों को सुरक्षा
एनबीसीसी को इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने का अधिकार दिया गया है। इसके तहत कंपनी न केवल निर्माण कार्य को गति देगी, बल्कि घर खरीदारों के हितों की भी पूरी सुरक्षा करेगी। यह निर्णय रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (RERA) के मानदंडों के अनुरूप है और इससे उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होगी।

रियल एस्टेट क्षेत्र में एक बदलाव 
विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला रियल एस्टेट क्षेत्र में एक बदलाव लाएगा। यह निवेशकों और घर खरीदारों में विश्वास बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सुपरटेक के लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट्स अब जल्द ही पूरे होने की उम्मीद जगी है, जिससे हजारों परिवारों को अपने सपनों के घर मिलने की उम्मीद बढ़ी है।

अन्य खबरें