नोएडा प्राधिकरण ने गुलदाउदी शो का किया शुभारंभ : फूलों से शहर हुआ गुलजार, फ्री एंट्री के साथ कर सकेंगे वीकेंड एन्जॉय

नोएडा | 17 घंटा पहले | Ashutosh Rai

Tricity Today | सीईओ डॉ लोकेश एम शुभारंभ करते हुए



Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने 14 और 15 दिसंबर को शिवालिक पार्क सेक्टर-33ए में गुलदाउदी शो शुरू हो गया है। इस शो का शनिवार को सीईओ डॉ लोकेश एम ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। साथ ही प्रेसवार्ता कर शो की  जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इस वीकेंड नोएडा में खिली धूप में खिले गुलदाउदी के फूलों को देखने का मौका मिलेगा।

यह बोले सीईओ
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि एक छोटा सा फ्लावर शो पिछले साल दिसंबर में आयोजित किया गया था। जिसे इस साल और भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है। यह Chrysanthemum show इंडिकेट करता है लव और लॉन्ग लाइफ। शो में 40 प्रकार के गुलदाउदी है। इस बार शो के लिए बेंगलुरु से लोग बुलाए गए और शो का स्केल बढ़ा दिया गया। 20 वैरायटी के फूल को इस्तेमाल करते हुए कुछ बनाया गया। उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय प्रोग्राम है। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक प्रोग्राम भी होंगे।
गुलदाउदी फ्लावर शो में प्रवेश निशुल्क
नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने गुलदाउदी फ्लावर शो क्रिसेन्थेमम के बारे बताया कि गुलदाउदी फ्लावर शो में प्रवेश निशुल्क है और उद्यान विभाग द्वारा नर्सरी की स्टॉलस, पुष्पों से बनी विभिन्न आकृतियां जैसे चंद्रयान, मोर आदि तैयार किए गए हैं फ्लावर शो में कुल 12 प्रजातियों की विभिन्न पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई है। सरकारी और निजी संस्थान के स्टॉल के अलावा 20 से ज्यादा नर्सरी और स्टॉल इस शो में लगे हैं। दो दिवसीय शो में 12 प्रतियोगिताएं होंगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कला प्रतियोगिता का आयोजन
प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि, शो में 6 से 18 साल तक की आयु श्रेणी के 12 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं, व्यक्तिगत प्रवेश के लिए कट फ्लावर्स और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उदघाटन अवसर पर नटराजन ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्य प्रस्तुत किए गए। फ्लावर शो के उदघाटन अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खन्ना, वंदना त्रिपाठी, फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव केके जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें