नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने किया वाटर एटीएम का उद्घाटन : लोगों को निशुल्क मिलेगा स्वच्छ पेयजल 

नोएडा | 3 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | वाटर एटीएम का उद्घाटन किया



Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा लोकेश एम ने शुक्रवार को गांव चाैड़ा के पास, सेक्टर-12-22 और गांव ममूरा के सामने सेक्टर-64 में लोगों को स्वच्छ पेयजल सुविधा देने के लिए वाटर एटीएम का उद्घाटन किया। दिन में आठ घंटे यहां लोगों को निशुल्क पेयजल उपलब्ध होगा। वाटर एटीएम का निर्माण नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग ने यूनियन बैंक के सीएसआर फंड से कराया गया है। 

प्रतिघंटा 1200 लीटर क्षमता का है एटीएम 
सेक्टर-62 में बने इस वाटर एटीएम की क्षमता प्रतिघंटा 1200 लीटर पानी उपलब्ध कराने की है। यहां से लोगों को ठंडा और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। वाटर एटीएम से सुबह  7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिदिन लोगों को निशुल्क पानी उपलब्ध होगा। वाटर एटीएम से लोगों को पानी देने के लिए एक-एक कर्मचारी प्रत्येक एटीएम पर तैनात किया गया है। जो लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार एक लीटर और 20 लीटर पानी एटीएम कार्ड से उपलब्ध कराएगा।  

नवीनतम तकनीक का किया गया है प्रयाेग 
एटीएम में अल्ट्रा वायलेट सिस्टम (UV),ओजोनेटर, सेंड फिल्टरेशन, कार्बन फिल्टरेशन,  5-10 माइक्राेन फिल्टरेशन का प्रावधान किया गया है। जिससे पानी की गुणवत्ता बेहतर बनी रहे। इसके अतिरिक्त इस वाटर एटीएम में हार्डनेस, फ्लोराइड व क्लोराइड और अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए इसमें रिवर्स ओसमोसिस (RO) की व्यवस्था की गयी है। 

ये लोग रहे मौजूद 
नवनिर्मित वाटर एटीएम के उद्घाटन के मौके पर प्राधिकरण सीईओ डा लोके'श एम, एसीईओ संजय खत्री, यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख राजे'श कुमार सिंह, प्राधिकरण महाप्रबंधक जल आरपी सिंह आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें