नोएडा प्राधिकरण करेगा लैंड बैंक का विस्तार : जमीन अधिग्रहण के लिए एजेंसी का चयन, गांवों में सर्वे शुरू

नोएडा | 8 दिन पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | Symbolic



Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण ने अपने लैंड बैंक को मजबूत करने के लिए TILA कंसल्टेंट्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया है। यह निर्णय शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को गति देने के लिए लिया गया है।

एजेंसी का काम 
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बड़े प्रोजेक्ट के लिए TILA Consultants & Contractors Pvt. Ltd. का चयन किया गया है। यह एजेंसी किसानों से वार्ता कर भूमि अधिग्रहण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एजेंसी का मुख्य काम किसानों से आपसी समझौते के आधार पर भूमि को नोएडा प्राधिकरण के पक्ष में करना होगा।

औद्योगिक कंपनी की स्थापना
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने गुरुवार से गांव-नलगढ़ा में अपना कार्य शुरू कर दिया है, जहां आपसी समझौते के आधार पर भूमि का सर्वे किया जा रहा है। यह पहल नए औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक कंपनी की स्थापना से न केवल क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।गांव-नलगढ़ा में टीम ने सर्वे किया।

अन्य खबरें