Weekend Plan : वीकेंड पर घूमने का है मूड तो नोएडा में बहुत कुछ आपके लिए

नोएडा | 1 साल पहले | Suman Yadav

Google Image | Symbloic Image



Noida News : दिल्ली एनसीआर की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल सुकून के लिए यहां के लोगों का वीकेंड पर बाहर घूमना इनकी लाइफ स्टाइल का एक महत्वपूर्ण भाग बन चुका है। इसलिए एनसीआर में रहने वाले लोग वीकेंड आने से पहले ही प्लांनिंग करने लगते हैं कि इस बार कहां घूमने जाएं और कैसे अपनी छुट्टी को एन्जॉय करें। छुट्टी मिली नहीं कि वे घूमने के लिए कहीं बाहर निकल जाते हैं। रोड ट्रिप, ट्रेन ट्रिप या फ्लाइट ट्रिप पर जाना अब नार्मल हो गया है। ऐसे में अगर आप नोएडा या इसके आसपास कहीं रहते हैं तो यह भी जरूरी है कि आप यहां के आसपास की जगहों को भी एक्‍सप्‍लोर करें। 

काफी कुछ है आपके आसपास
नोएडा एक ऐसा शहर है, जहां पर घूमने-फिरने और एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है। नोएडा में घूमने के लिए कई फेमस और मजेदार जगह हैं, फिर चाहे वो मॉल हों या एडवेंचर पार्क या फिर क्लब्स। नोएडा में हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ मौजूद जरूर है। ऐसें में नोएडा शहर की इन जगहों पर आप दोस्‍तों के साथ घूमने-फिरने या शॉपिंग आदि करने का प्‍लान बना सकते हैं। 

बॉटनिकल गार्डन 
बॉटनिकल गार्डन के नाम से भी पता चलता है कि यह जगह अलग-अलग वैरायटी पेड़ पौधों के लिए जानी जाती है। यह नोएडा के सेक्टर 38 में मौजूद यह सबसे अच्‍छे टूरिस्‍ट स्‍पॉट में से एक है। यहां आप एक ही जगह में कई तरह के पौधों और फूलों की प्रजातियों को देख सकते हैं। आप बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर आकर यहां जा सकते हैं। 
राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल
भारत के दलित नेताओं के सम्मान में निर्मित यह राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल नोएडा में सबसे लोकप्रिय स्थानों में गिना जाता है। यह 82 एकड़ से अधिक के विशाल क्षेत्र में फैला है। इसके निर्माण पर 685 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। यहा पर डॉ. भीम रॉय अम्बेडकर, कांशीराम, और मायावती सहित कई प्रमुख दलित हस्तियों की प्रतिमाएं स्थित हैं। ये जगह परिवार और दोस्तों के साथ वक्‍त गुजारने के लिए अच्‍छी जगह है। यह जगह नोएडा सेक्टर 95 में स्थित है जो रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है। एंट्री फीस 15 रुपये है।

गोल्फ कोर्स
नोएडा गोल्फ कोर्स की स्थापना विकास प्राधिकरण ने यूपी सरकार के सहयोग से की थी। मुख्य गोल्फ कोर्स और कई अभ्यास क्षेत्रों से मिलकर, यहां दी जाने वाली विश्व स्तरीय सुविधाएं कुछ ऐसी हैं जो देशभर से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को लुभाती हैं। इसके अलावा एक कॉफी शॉप, कई रेस्तरां, एक बार और एक पब, एक बिलियर्ड रूम, एक स्विमिंग पूल, पुस्तकालय, एक जिम और मैदान के साथ-साथ यहां कई और चीजें भी मौजूद हैं।

अन्य खबरें