बड़ी खबर : नोएडा के किसानों ने फिर डाला प्राधिकरण पर डेरा, कहा- अबकी बार किसी के बहकावे में नहीं आएंगे

नोएडा | 3 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | नोएडा के किसानों ने फिर डाला प्राधिकरण पर डेरा,



Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) पर किसानों का प्रदर्शन एक बार फिर शुरू हो गया है। किसानों के इस दूसरे धरना प्रदर्शन को आज दूसरा दिन है। किसानों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनके साथ धोखा किया है, वादा करने के बावजूद भी प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक का आयोजन नहीं किया। जिसकी वजह से उनकी मांगों पर कोई भी समाधान नहीं हो सका। 

किसानों ने कहा- हमारे साथ धोखा हुआ
किसान नेता सुखबीर पहलवान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण पर सानू के प्रदर्शन को आज दूसरा दिन है। अब यह प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा, जब तक बोर्ड बैठक और उसमें समस्याओं का समाधान ना हो जाए। उनका कहना है कि किसानों का अभी तक प्राधिकरण के अधिकारियों ने शोषण किया है, लेकिन अब किसान किसी के बहकावे में नहीं आएगा। किसानों की मांगों को पूरा नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।

122 दिनों तक चला प्रदर्शन
किसान नेता सुखबीर पहलवान ने बताया कि नोएडा के किसानों का 122 दिनों तक प्राधिकरण पर प्रदर्शन चला था, जिसके बाद बीते 30 दिसंबर 2021 की रात को नोएडा के किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों की जो बीच वार्तालाप हुई। इस बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों ने सहमति पत्र देते हुए कहा था कि वह किसानों की समस्याओं को बोर्ड बैठक में रखेंगे। 5 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक करने के लिए किसानों को आश्वासन दिया था, लेकिन बोर्ड बैठक नहीं हुई। किसानों का कहना है कि जब बोर्ड बैठक ही नहीं होगी तो किसानों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा।

बोर्ड बैठक नहीं हुई
किसानों के मुख्य 4 मांगे हैं। पहली मांग यह है कि 1932 के बाद की जमीन भी किसानों के नाम पर दर्ज हो। दूसरी मांग है कि नोएडा के सभी किसानों को 10 प्रतिशत प्लॉट दिए जाएं। तीसरी मांग है कि नोएडा के किसानों के लिए नक्शा नीति लागू नहीं हो और चौथी मांगे की सभी किसानों को कमर्शियल गतिविधियों के लिए जमीन दी जाए। इन सभी मांगों पर किसानों और अफसरों की बातचीत हुई थी, जिसमें किसानों को प्राधिकरण की तरफ से आश्वासन मिला था कि उनकी समस्याओं और मांगों को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। 5 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होनी थी, लेकिन प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक की ही नहीं। अगर बोर्ड बैठक नहीं होगी तो किसानों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा। इसलिए एक बार फिर किसानों ने नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। 

अन्य खबरें