नोएडा का वीडियो वायरल : पार्किंग विवाद को लेकर निवासी और सुरक्षा गार्ड्स के बीच मारपीट, डंडों से पीटा...

नोएडा | 4 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | मारपीट



Noida News : नोएडा की नामचीन सोसाइटी में मारपीट की घटना सामने आई है। जहां पार्किंग विवाद को लेकर निवासी और सुरक्षा गार्डों के बीच मारपीट हुई है।‌ इस घटना में निवासी को चोट आई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 50 सेकंड का है। यह पूरा मामला सेक्टर-39 कोतवाली का है।
          View this post on Instagram                      

A post shared by Tricity Today (@tricitytoday_)

क्या है मामला
सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी के निवासी नवनीत यादव ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि गुरुवार को वह अपने दोस्त के साथ सोसाइटी के गेट नंबर 2 पर अपनी गाड़ी पार्क करने की बात कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उनसे हर महीने पांच हजार रुपये की मांग की। विरोध करने पर गार्ड ने अपने साथी सुधीर नागर को बुला लिया।

निवासी का आरोप 
आरोप है कि दोनों गार्ड्स ने नवनीत के साथ गाली-गलौज की, उसे डंडे से पीटा और उसकी चेन छीन ली। इस घटना में नवनीत को चोटें आईं हैं। बाद में मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी सुपरवाइजर रवींद्र चौधरी और सोसाइटी की प्रभा गुप्ता ने भी कथित तौर पर आरोपी गार्ड्स का बचाव किया। नवनीत ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।

जांच में जुटी पुलिस
नोएडा पुलिस के अधिकारी का कहना है कि निवासी और गार्डों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। निवासी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज है। इस मारपीट की घटना में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें