नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में अश्लीलता : सीएमओ बोले- वीडियो में शख्स की नहीं हुई पहचान, शासन तक पहुंचा मामला तो आरोपी गिरफ्तार 

नोएडा | 3 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस (Noida postmortem House) में अश्लीलता की सारी हदें पार करने वाले वीडियो ने फिर स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। दरअसल, शव के सामने ही कर्मी गलत काम कर रहे थे। इसका एक वीडियो गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो की जांच में सामने आया कि वीडियो में देखा गया युवक पहले दनकौर में भी रह चुका है। लेकिन इस मामले में पहले सीएमओ ने युवक को पहचानने से इंकार कर दिया उनका कहना है कि मामला में सेक्टर-126 थाने में शिकायत दी गयी है। कुछ देर बाद जब मामला गरमा गया तो आरोपी शेर सिंह पहचान में भी आ गया साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। 

वीडियो जारी कर सीएमओ बोले 
सीएमओ नोएडा का कहना था कि वीडियो में पहचान में नहीं आ रहा की वह व्यक्ति कौन है। अभी हमारे नोडल अधिकारी और अन्य अधिकारी इसकी पहचान करेंगे। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-126 में तहरीर दे रहे है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।  

आरोपी शेर सिंह गिरफ्तार 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक लेटर जारी करते हुआ बताया है कि सेक्टर-94, नोएडा स्थित पोस्टमार्टम हाउस से सम्बन्धित सोशल मीडिया पर प्रसारित अश्लील विडियों के संबंध में अद्योहस्ताक्षरी के द्वारा थाना सेक्टर-126, नोएडा में तहरीर दे दी गयी है तथा प्रकरण की जांच हेतु 3 सदस्यीय समिति गठित कर दी गयी है। जांच समिति में डॉ आरपी सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ जैसलाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ ऋषभ कुमार सिंह, फोरेन्सिक एक्स्पर्ट, जिला संयुक्त चिकित्सालय, सेक्टर-39, नोएडा को नामित किया गया है। दोषी पाये गये आउटसोर्सिंग कर्मचारी शेर सिंह, स्वीपर की सेवा समाप्त कर ली गयी है। यह भी अवगत कराना है कि शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल 
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए एक मिनट के इस वीडियो में एक व्यक्ति पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले कक्ष में प्रवेश करता दिखाई दे रहा था। वहां एक सफाईकर्मी और एक महिला के बीच आपत्तिजनक स्थिति का दृश्य कैद हुआ है। इस दौरान कमरे में एक स्ट्रेचर पर शव भी रखा हुआ था। यह घटना पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। 

पोस्टमार्टम हाउस में लगाई ड्यूटी 
वीडियो में दिख रहे सफाईकर्मी के बारे में जानकारी मिली थी कि वह पहले दनकौर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था और इस वर्ष जून में उसकी ड्यूटी पोस्टमार्टम हाउस में लगाई गई थी। उस पर पहले भी ड्यूटी के बाद पोस्टमार्टम हाउस में शराब पीकर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगा था। यह घटना न केवल पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि वहां काम करने वाले कर्मचारियों के आचरण पर भी गंभीर चिंता व्यक्त करती थी।

अन्य खबरें