Noida News : नंगली वाजिदपुर गांव में पहुंचे प्राधिकरण के अफसर, कहा- हर समस्या का होगा समाधान

नोएडा | 1 साल पहले | Anika Gupta

Tricity Today | नंगली वाजिदपुर गांव में पहुंचे प्राधिकरण के अफसर



Noida News : नोएडा के नंगली वाजिदपुर गांव में प्राधिकरण के अधिकारियों ने गांव वालों के साथ वार्ता की है। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने उठाया। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से वरिष्ठ प्रबंधक जल एवं सीवर संजय पाराशर गांव में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की बातों को ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।

"स्वच्छ भारत अभियान" का सभी ग्रामीणों को मिलेगा फायदा
नंगली वाजिदपुर गांव में जल को सीवर संबंधित समस्याओं को उठाया गया। इस दौरान संजय पाराशर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत हर गांव में लोगों को फायदा मिलेगा। इस दौरान ग्राम चौपाल में श्याम सुंदर सिंह भगत, सुभाष चौहान, नीरज चौहान, नरेश चौहान, रिन्कू उर्फ उदय सिंह, राजू पंडित, बृजेश मास्टर और नोवरा संस्था के उपाध्यक्ष अजय चौहान आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें