Tricity Today | पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने छेड़ा वृक्षारोपण अभियान
Noida/Greater Noida : सुरजपुर पुलिस लाइन में मंगलवार को वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत पौधे लगाए गए। जिसमें नोएडा पुलिस कमिश्नर, जॉइंट कमिश्नर, डीसीपी और अन्य आला अधिकारी शामिल रहे। जिले में मंगलवार को लगभग 60,000 हजार से ज्यादा पौधे को रोपित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें फलदार, छायाकार और कीमती पौध भी शामिल हैं। इस महाअभियान के लक्ष्य को पूरा करने के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी विभागों को जिम्मेदारी दी है।
सभी पुलिस थाने में वृक्षारोपण अभियान चला
वृक्षारोपण अभियान सफल हो, इसके लिए जिले के सभी पुलिस थाने दफ्तर आदि में आधे दिन वृक्षारोपण का ही अभियान चलेगा। वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम में नोएडा के कमिश्नर आलोक सिंह ने ग्रेटर नोएडा को हरित में योगदान देने की बात कही। जिसमें पर्यावरण को सुरक्षित और वातावरण को शुद्ध करने के लिए पौधे लगाना आवश्यक है।
60 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम बड़े पेड़ों के छांव में बैठ के सोचते है कि ये भी किसी ने लगाया होगा और अब छांव दे रहे है। इसी मूलमंत्र से प्रभावित होकर हम लोग भी वृक्षारोपण कर रहे है। सभी थाने, चौकी और फायर स्टेशन पर पौधे लगाए जाएंगे। कुल लक्ष्य 60 हजार का है और हमें उम्मीद है कि हमारे सभी ऑफिसर इस लक्ष्य को पूरे करने में कामयाब होंगे।