DUSU election 2023 : चुनाव में शानदार जीत पर सचिन बैसला के धैर्य और साहस की हुई प्रशंसा

नोएडा | 1 साल पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | सचिन बैसला का नोएडा में जोरदार स्वागत



Noida News : दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव (Delhi University Students Union) में एबीवीपी (ABVP) संघटन के पैनल से जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले सचिन बैसला का शनिवार को नोएडा स्थित अटटा बारात घर में ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए किसान नेता चौधरी बेगराज गुर्जर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान आयोजित की गई एक सभा की अध्यक्षता हरिराम भगत ने और संचालन भाजपा नेता रवि अवाना ने किया। 

सचिन बैसला के धैर्य और साहस की प्रसंशा की
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के जॉइंट सेक्रेट्री सचिन बैसला के नोएडा पहुंचने पर अटटा के लोगों ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक किसान नेता चौधरी बेगराज गुर्जर ने सचिन बैसला के धैर्य और साहस की प्रसंशा करते हुए कहा कि कोविड 19 के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चार वर्ष के बाद चुनाव हुआ हैं। सचिन बैसला ने एबीवीपी संघटन से टिकट की मांग की थी, लेकिन तब असफल रहे थे। लेकिन बिना किसी निराशा के पिछले चार वर्षों से वह छात्रों और एबीवीपी संघटन के कार्यों में लगातार सेवा करते रहे और संपर्क में रहे। उनके इसी संयम और धैर्य के चलते आज कामयाबी हासिल हुई है। इस दौरान सचिन बैसला ने सभा में मौजूद सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जिस तरह सर्वाधिक वोट देकर भारी बहुमत से जीत दिलाई है और एबीवीपी संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया है। वह उस भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। 
        
यह लोग रहें मौजूद
सभा में भाजपा के नोएडा किसान मोर्चा  ज़िलाध्यक्ष ओमबीर अवाना, राजेश अवाना, जसरथ गुर्जर, इंद्रजीत महाशय, ब्रह्मपाल अवाना, ज्ञानेन्द्र अवाना, फिरेराम प्रधान, मवासीराम, प्रीतमसिंह, रामेश्वर, रगबीर, दर्शनसिंह, गजराज, वेदराम, जगदीश, शीशराम, अमन चौधरी, किशनलाल, विजयपाल, बिल्लू अवाना सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने दी बधाई।

अन्य खबरें