Noida : शहर के 12-22 चौराहे से लेकर रजनीगंधा तक सफर को आसान बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। इस मार्ग को सिग्नल फ्री बनाने के लिए सेक्टर-19 के सामने डिवाइडर तोड़ने का काम शुरू हो चुका है। यहां पर बनने वाले यू-टर्न से सेक्टर-4 की तरफ से आने वाले ट्रैफिक सेक्टर-19 की तरफ जाएगा। इसके पहले दो यू-टर्न इस रोड पर बनाए जा चुके हैं। एक यूटर्न 12-22 चौराहे से पहले पेट्रोल पंप के पास बनवाया गया है और दूसरा सेक्टर-20 थाने के पास है। इस रास्ते पर सभी पांच जगह यू-टर्न बन जाने पर अधिकांश चौराहे-तिराहे बंद कर दिए जाएंगे। सभी यू-टर्न करीब अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
लंबे जाम से मिलेगी मुक्ति
शहर के जाम वाले रास्तों में एमपी-1 भी शामिल है। यहां सुबह-शाम वाहन चालकों को लंबे जाम में फंसना पड़ता है। व्यस्त समय में लालबत्ती भी दो से तीन बार में पार होती है। ऐसे में इस रास्ते को सिग्नल फ्री और जाम मुक्त बनाने के लिए दो साल पहले निर्णय लिया गया था। यू-टर्न बन जाने के बाद चौराहे-तिराहे को बंद कर दिया जाएगा। इस पूरे परियोजना में 6 करोड़ का खर्चा आएगा। लोगों का सफर और सुहाना हो जाएगा।
मास्टर प्लान तैयार
रजनीगंधा से 12-22 चौराहे तक मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसके आगे से सेक्टर-56 टी पॉइंट तक की रोड को सिग्नल फ्री बनाने के प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इस मार्ग पर इंडस्ट्री एरिया की वजह से सुबह शाम वाहनों का ताता लगा रहता है। अधिक रेडलाइट होने की वजह से और दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का करना पड़ता है, लेकिन अब नोएडा प्राधिकरण ने खास प्लान तैयार किया है। 12-22 से दिल्ली में प्रवेश करते समय बिना रुकावट के वाहन फर्राटा भरते हुए जाएंगे।
इन जगहों पर बनेगा यूटर्न
नोएडा स्टेडियम के पेट्रोल पंप के सामने
सेक्टर-10 टीवीएस शोरूम
सेक्टर-4 एचडीएफसी बैंक
सेक्टर-20 थाने के नजदीक
सेक्टर-12 राजकीय इंटर कॉलेज पास