गौतमबुद्ध नगर में होगा प्रदेश का पहला गौ कुंभ : सीएम योगी गौभक्तों को देंगे आशीर्वाद, पंजाब के राज्यपाल समेत कई नामी नेता होंगे शामिल

नोएडा | 7 दिन पहले | Ashutosh Rai

Tricity Today | बैठक में विहंगम योग संत समाज के राष्ट्रीय संत नरेश अग्रवाल



Noida News : गौतमबुद्ध नगर में एक ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी जोरों पर है। 1 और 2 मार्च 2025 को सेक्टर-46 के रामलीला मैदान में प्रदेश का पहला गौ कुंभ आयोजित होने जा रहा है, जो गौ संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में गौभक्तों को आशीर्वाद देंगे।

अधिकारियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयार
विहंगम योग संत समाज के राष्ट्रीय संत नरेश अग्रवाल ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। बैठक में कैलाश चंद किला ने कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस महोत्सव की विशेषता यह रहेगी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में गौभक्तों को आशीर्वाद देंगे। साथ ही पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

देशभर से आएंगे गौ प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता
आयोजकों का कहना है कि इस गौ कुंभ का मुख्य उद्देश्य गौ संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देना है। देशभर से गौ प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता इस आयोजन में भाग लेकर गौ संरक्षण के महत्व को रेखांकित करेंगे। कार्यक्रम में गौ पालन के विविध पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, जिसमें गौ संरक्षण की रणनीतियां, गौ उत्पादों के उपयोग और समाज में गोवंश के महत्व को विस्तार से समझाया जाएगा।

यह लोग हुए शामिल
बैठक में रेनू, श्रेया, भारत रत्न जुगल किशोर और निशु गुप्ता जैसे कई गणमान्य व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह पहला गौ कुंभ न केवल गौ संरक्षण के लिए एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि समाज में गोवंश के प्रति संवेदनशीलता भी जगाएगा।

अन्य खबरें