कोरोना महामारी : गौतमबुद्ध नगर समेत एनसीआर के इन आठ जिलों का हाल बेहाल, 11 फीसदी मौतें सिर्फ इन्हीं जिलों में, पूरी जानकारी

नोएडा | 4 साल पहले | Harish Rai

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



कोरोना संक्रमण से संबंधित हर मामले में गौतमबुद्ध नगर समेत एनसीआर के (उत्तर प्रदेश के जिले) कई जिले ऊपरी पायदान पर हैं। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी कोविड-19 विश्लेषण रिपोर्ट में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। इस रिपोर्ट में कोरोना महामारी से संबंधित सभी तथ्यों को समाहित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जिन कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, उनकी कुल संख्या के 20 फीसदी से ज्यादा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले आठ जिलों से हैं। ये आठ जिले सिर्फ उपचाराधीन मरीजों की संख्या में ऊपर नहीं हैं, बल्कि राज्य में कोविड-19 से मरने वालों में 11 फीसदी इन्हीं जिलों से हैं। 

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पूरी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इन आठ जिलों के अलावा हरियाणा और राजस्थान के भी जिले आते हैं। राज्य सरकार ने सोमवार को कोरोना संक्रमण से संबंधित रविवार तक के आंकड़े पेश किए।  अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,81,980 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से 15,371 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इनमें से 3,134 (20.38 फीसदी) संक्रमित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले राज्य के आठ जिलों के हैं।

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण से संबंधित राज्यवार स्थिति रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों के लिहाज से उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है। केरल 65,344 उपचाराधीन संक्रमितों के साथ पहले स्थान और महाराष्ट्र 60,374 के साथ दूसरे पायदान पर है । केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एनसीआर में मेरठ 1054 उपचाराधीन मरीजों के साथ पहले स्थान पर है। गाजियाबाद 790 उपचाराधीन संक्रमितों के साथ दूसरे पायदान, गौतमबुद्ध नगर 477 के साथ तीसरे स्थान, मुजफ्फरनगर 389 उपचाराधीन मरीजों के साथ चौथे, बुलंदशहर 199 के साथ पांचवे, हापुड़ 100 उपचाराधीन मरीजों के साथ छठे, बागपत 79 के साथ सातवें और शामली 46 उपचाराधीन मरीजों के साथ आठवें स्थान पर है।

आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 8306 लोगों की जान गई है। इनमें से 935 (11.25 फीसदी) मौतें एनसीआर के जिलों में हुई है। कुल 935 मौतों में से मेरठ में सबसे ज्यादा 424 लोगों की मौत हुई है। मुजफ्फरनगर में 101, गाजियाबाद में 100, बुलंदशहर में 91, गौतमबुद्ध नगर में 89, हापुड में 67, शामली में 29 और बागपत में 34 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार के आंकडों के मुताबिक, राज्य में अब तक 5,58,303 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इनमें से एनसीआर के में आने वाले राज्य के आठ जिलों में 92,438 (16.55 फीसदी) मरीज इलाज के बाद संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 

एनसीआर योजना बोर्ड के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुल 23 जिले शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार तक देश में 2,77,301 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। अब तक 97,82,669 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना महामारी की वजह से कुल 1,47,901 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। सभी आंकड़ों को जोड़े दें तो देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,02,07,871 हो गई है। हालांकि अगले साल की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन आने की संभावना जताई जा रही है।

अन्य खबरें