नोएडा में छठ पूजा पर ट्रैफिक पुलिस की तैयारी : ये रास्ते रहेंगे बंद, इन पर डायवर्जन, जाम से बचना है तो पढ़ लें एडवाइजरी 

नोएडा | 3 घंटा पहले | Jyoti Karki

AI Generated | Symbolic Image



Noida News : छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) को देखते हुए नोएडा यातायात पुलिस (Noida Traffic Police) ने विशेष यातायात एडवाइजरी जारी की है। आगामी तीन दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

मालवाहक वाहनों का विशेष डायवर्जन लागू
यातायात पुलिस के अनुसार, 6 से 8 नवंबर 2024 तक महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिन्दी कुंज मार्ग, नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए, चोटपुर/बहलोलपुर सेक्टर-63 और हिन्डन पुल कुलेसरा पर भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों का विशेष डायवर्जन लागू रहेगा।

डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए निम्नलिखित प्रमुख डायवर्जन लागू किए गए हैं:
प्रमुख डायवर्जन:
  1. - ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों को चरखा गोलचक्कर से डीएनडी और चिल्ला मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा
  2. - महामाया फ्लाईओवर पर सेक्टर-37 की ओर से आने वाले वाहनों को गऊशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की तरफ भेजा जाएगा
  3. - सूरजपुर से फेज-2 जाने वाले भारी वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा

यातायात संबंधी समस्या पर यहां करें संपर्क 
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। किसी भी तरह की यातायात संबंधी समस्या के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखा 
डीसीपी का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान सभी नागरिकों का सहयोग यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।छठ पूजा के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें।

अन्य खबरें