नोएडा : ट्विन्स टावर के पास बनी यह सड़क हुई बंद, 10 अप्रैल को होगा ट्रायल ब्लास्ट

नोएडा | 3 साल पहले | Rupal Rathi

Tricity Today | Supertech Twin Tower



Noida News : नोएडा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट में अवैध रूप से बने टावर को ध्वस्त करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। साथ ही ट्रायल ब्लास्ट करने की तारीख 10 भी नजदीक आ रही है। ऐसे में अब एडिफिस कंपनी ने गुरुवार को टावर के सामने वाली सड़क बंद कर दी है। इस सड़क को लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बंद कर दिया है। 

500 मीटर की सड़क बंद कर दी
वहीं, टावर के सामने चादर और बैरीगेट लगाकर दोनों तरफ से लगभग 500 मीटर की सड़क बंद कर दी गई है। यह सड़क लोगों की सावधानी को देखते हुए बंद करी गई है। यह सड़क गोझा रोड से इस मार्ग को जोड़ती थी अब गोझा गांव के लोगों को आने जाने के लिए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। उन्हें करीब 1 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना होगा। 

कार डायवर्जन की सड़क को भी तोड़ा 
यही नहीं एडिफिस कंपनी द्वारा ट्विन टावर के पास स्थित कार डायवर्जन एरिया की सड़क को भी तोड़ दिया गया है। ताकि वहां पर कोई वाहन ना आ सके। साथी ही टावरों के आस-पास के पूरे एरिया की बेरी गेटिंग कर दी गई है। इसी के साथ ट्विन टावर में 10 अप्रैल को ट्रायल ब्लास्ट की तैयारी भी तेजी से की जा रही है। वहीं, धूल उड़ने से लोग परेशान हैं। उन्होंने इस बारे में शिकायत भी की है।

अन्य खबरें