नोएडा मेट्रो का बड़ा फैसला : सिविल सर्विस एग्जाम के दिन सुबह इतने बजे से चलेगी रेल, डीएमआरसी ने भी बदली टाइमिंग  

नोएडा | 12 महीना पहले | Nitin Parashar

Google Image | नोएडा मेट्रो



Noida News : नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने में लगा हुआ है। फिलहाल हर दिन करीब 50 हजार यात्री नोएडा मेट्रो में सफर कर रहे हैं। रविवार को यात्रियों की संख्या कम रहती है। इस लिए 8 बजे से मेट्रो का संचालन किया जाता है। लेकिन इस बार नोएडा में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) के मद्देनजर समय में बदलाव किया गया है। रविवार को सुबह 6:00 बजे से नोएडा मेट्रो में यात्री सफर कर सकेंगे।

मेट्रो की गाइडलाइन
नोएडा मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) के मद्देनजर यह फैसला किया गया है, ताकि अभ्यर्थी मेट्रो के जरिए आसानी से परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं इस प्रकार दोनों टर्मिनल स्टेशनों (ग्रेटर नोएडा में डिपो और नोएडा में सेक्टर 51), एक्वा लाइन पर सेक्टर 142 और सेक्टर 144 से सुबह 6 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

इन लाइनों पर जल्दी शुरू होगा परिचालन 
एक्वा लाइन के अलावा मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम- बोटेनिकल गार्डन), पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) और ग्रे लाइन (द्वारका-ढांसा बस स्टैंड) शामिल है। इसके अलावा फेज तीन में बने रेड लाइन के दिलशाद गार्डन- शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा गाजियाबाद), ब्लू लाइन के नोएडा सिटी सेंटर-इलेक्ट्रानिक सिटी, ग्रीन लाइन के मुंडका- बहादुरगढ़ और वायलेट लाइन के बदरपुर- बल्लभगढ़ पर भी हर रविवार को सुबह आठ बजे से मेट्रो का परिचालन शुरू होता है। इन सभी कॉरिडोर पर इस रविवार को सुबह छह बजे से मेट्रो चलेगी।

अन्य खबरें